
Bijnor : नूरपुर से मुरादाबाद मार्ग पर चांगीपुर से सटे गांव मंडेयो से वन विभाग को सूचना दी गई कि रामकुमार के खेत में खाली कुएं के अंदर दो काले सांप हैं।
नूरपुर में तैनात कैटल गार्ड परवेज और वन कर्मी पितांबर ने मौके पर जाकर इस सूचना की पुष्टि की और दरोगा मुकुल को इसकी सूचना दी। दरोगा मुकुल अपनी टीम को लेकर चांगीपुर पहुंचे। मौके पर कुएं के पास इकट्ठा ग्रामीणों व किसानों की सुरक्षा का खास ख्याल रखते हुए अपनी टीम को सतर्क किया और सुरक्षित तरीके से दोनों सांपों को रेस्क्यू कर लिया। रेस्क्यू करने के बाद दोनों सांपों को वन क्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया गया। सांपों की लंबाई करीब 9 फीट बताई जा रही है। सांपों के रेस्क्यू करने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
वन विभाग के दरोगा मुकुल ने बताया कि ये सांप किंग कोबरा के नाम से जाने जाते हैं। बहुत ही जहरीले और खतरनाक सांप हैं। इनके काटने से इंसान की मृत्यु भी हो सकती है।
वन विभाग के दरोगा मुकुल ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि यदि भविष्य में भी आपको किसी वन्य जीव से संबंधित समस्या आती है तो तुरंत वन विभाग को सूचना दें। वन विभाग सदैव आपकी सेवा में उपस्थित रहेगा।
रेस्क्यू करने वाली टीम में वन विभाग के दरोगा मुकुल, सौरभ शर्मा, कैटल गार्ड परवेज अमीर, वन कर्मी पितांबर, वन कर्मी गजेंद्र शामिल रहे।















