Bijnor : ठाकुरद्वारा–स्योहारा रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो स्कूटी सवार युवकों की मौत

Syohara, Bijnor : ठाकुरद्वारा, स्योहारा रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार ठाकुरद्वारा से स्योहारा की ओर आ रहे दो स्कूटी सवार युवकों की अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।

घायलों की पहचान फैज उर्फ़ गोलू पुत्र अनीस उर्फ़ मुन्ना, निवासी मोहल्ला शेखान, स्योहारा तथा रिहान पुत्र उस्मान, निवासी हाता स्योहारा के रूप में हुई है। हादसा होते ही राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों घायलों को तुरंत सीएचसी स्योहारा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि हायर सेंटर ले जाते समय दोनों युवकों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शवों को वापस स्योहारा लाया गया, जहां परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है। हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें