Bijnor : काशीपुर-नगीना मार्ग पर दर्दनाक हादसा, नचना नदी के किनारे गड्ढे में गिरी बस, 20-25 यात्री घायल

Bijnor : काशीपुर से नगीना जा रही एक निजी बस अफजलगढ़ के पास तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर नचना नदी की पुलिया के नीचे बने गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में बस में सवार करीब 20–25 यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को निकालकर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कई घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग साढ़े दस बजे निजी बस काशीपुर से नगीना की ओर जा रही थी। अफजलगढ़ मोड़ के पास बस अचानक अनियंत्रित हो गई और पुलिया के नीचे गिर गई। हादसा होते ही बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की सहायता से सभी घायलों को बाहर निकालकर सीएचसी भेजा। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया, जबकि हल्के घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

घायलों में शामिल हैं:
शिबा पत्नी वसीम अहमद निवासी मुरादाबाद; अलबीना पत्नी नफीस, कासमपुर गढ़ी; महजबी, मानियावाला; आदिल पुत्र सलीम, धामपुर; रजिया पत्नी अहमद सईद, मानियावाला; साजिया पत्नी फुरकान, कासमपुर गढ़ी; शमीम पुत्र मोहम्मद इब्राहिम, शेरकोट; अर्श पुत्र तालिब, अंगदपुर; प्रतीक पुत्र प्रशांत, बादीगढ़; रामकिशन पुत्र नत्थू, कासमपुर गढ़ी; अनीता पत्नी रामकिशन, कासमपुर गढ़ी; सोफिया पुत्री शाकिर, मानियावाला; तरन्नुम पत्नी इमरान, कासमपुर गढ़ी; रोजी पत्नी इरफान, कासमपुर गढ़ी; आफरीन पुत्री इरफान, कासमपुर गढ़ी; इनाया पुत्री इरफान, कासमपुर गढ़ी; रिहान पुत्र शहजाद, सीरवासुचंद; सानिया पुत्री फिरोज, रायपुर; आदिल पुत्र इकरार, कासमपुर गढ़ी; रजिया पत्नी अहमद, मानियावाला; हसन पुत्र महबूब, कासमपुर गढ़ी; नाजिया पुत्री इंतजार, कासमपुर गढ़ी; ज्योति पुत्री शीषराम, हर्रायवाला; सुशांत पत्नी सुभाष, कौड़ियां कोटद्वार; मुस्कान पुत्री आदिल; सचिन पुत्र धर्मेंद्र, कासमपुर गढ़ी; संगीता पत्नी सचिन, कासमपुर गढ़ी आदि।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें