Bijnor : वाहन चेकिंग से परेशान व्यापारियों ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

Noorpur, Bijnor : पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने नगर के व्यस्त क्षेत्रों में हो रही यातायात पुलिस की वाहन चेकिंग का विरोध जताते हुए एसओ विकास कुमार को ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल ने कहा कि लगभग एक सप्ताह से रोडवेज बस स्टैंड, धामपुर चौक और शहीद तिराहा पर लगातार वाहन चेकिंग की जा रही है, जिससे व्यापारी वर्ग का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

ज्ञापन में बताया गया कि पुलिस कार्रवाई के डर से ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे व्यापार ठप हो रहा है। साथ ही, वाहन चेकिंग से बचने के लिए चालक तेज गति में भागते हैं, जिससे दुर्घटना और चोटिल होने की घटनाएँ भी सामने आ रही हैं।

व्यापार मंडल ने यह भी कहा कि वर्तमान में शादी और गन्ना सीजन चल रहा है, ऐसे में मुख्य बाजारों में चेकिंग होने से जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे आम जनता परेशान है। संगठन ने मांग की है कि चेकिंग अभियान नगर के बाहरी क्षेत्रों में स्थानांतरित किया जाए, ताकि व्यापार और यातायात दोनों प्रभावित न हों।

ज्ञापन सौंपने वालों में तसलीम अहमद, रवींद्र सिंह, मुकुल गुप्ता, अजयवीर सिंह (एडवोकेट), अंकित जोशो, असलम मलिक, शहनवाज मलिक, राजू, लतीफ अहमद, ऋषभदेव राजा, मोहम्मद अहमद सहित अन्य व्यापारी शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें