Bijnor : थाना दिवस में तीन शिकायतें दर्ज, मौके पर नहीं हो सका निस्तारण

Sherkot, Bijnor : शनिवार को थाना परिसर में थाना अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया। थाना दिवस के दौरान राजस्व विभाग से संबंधित कुल तीन शिकायतें प्राप्त हुईं। शिकायतकर्ता अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर थाना दिवस में पहुंचे, लेकिन जांच एवं आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका।

थाना अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों की समुचित जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी तथा शिकायतकर्ताओं को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

थाना दिवस में दरोगा महेश कुमार, कस्बा इंचार्ज ललित कुमार, पटवारी हिमांशु कुशवाहा, दीपेंद्र, नीरज कुमार, संजय शर्मा और राजस्व निरीक्षक धर्मेंद्र पाठक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

थाना दिवस का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनकर त्वरित समाधान करना है, लेकिन इस बार प्राप्त शिकायतों का समाधान न हो पाने से शिकायतकर्ताओं को निराशा हाथ लगी। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अगली कार्रवाई शीघ्र कर मामलों का निस्तारण किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें