
Noorpur, Bijnor : पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया। कस्बे के मोहल्ला हज़रत नगर निवासी रियाजुद्दीन गत पांच नवम्बर को अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने परिवार के साथ बरेली गया था। रविवार को वह बरेली से वापस लौटा तो उसके मकान का ताला टूटा हुआ था।मकान ताला टूटा देखकर उसके होश उड़ गए।मकान के अंदर गया तो अलमीरा का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने उसमें रखी नकदी व आभूषण कंगन, पायल आदि सहित लाखों रुपए का कीमती सामान चोरी कर लिया था।पीड़ित ने घटना के सम्बंध में पुलिस को तहरीर दे दी थी।सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मामला दर्ज किया था।पुलिस ने शीघ्र ही चोरी की घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया था।
उपनिरीक्षक श्रीकांत सत्यार्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बृहस्पतिवार को चोरी की घटना के आरोपी कस्बे के मोहल्ला इस्लामनगर (तेलीपुरा) निवासी सोनू को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का सामान व नकदी बरामद लिया है।पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया।










