
Bijnor : जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर ने बताया कि किसी भी आपदा की स्थिति में आपदा से प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए स्वयंसेवकों की आवश्यकता होती है। आपदा की स्थिति में आमजन की जान व माल की सुरक्षा एवं उनको सहायता पहुंचाने के दृष्टिगत उ०प्र० सरकार स्वयंसेवकों का चयन कर उनको आपदा मित्र के रूप में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बिजनौर द्वारा प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने उक्त संबंध में जिला बिजनौर के सभी नागरिकों का आह्वान किया है कि आपदा मित्र बनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करें।
उन्होंने आपदा मित्रों के चयन के लिए पात्रता के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष की बीच होनी चाहिए, एवं पूर्व सेना अधिकारियों और सेवा निवृत्त, चिकित्सा पेशेवरों, सिविल इंजिनियरों के लिए सीमा आयु में छूट की सुविधा प्रदान की जाएगी। आवेदक के लिए सम्बन्धित जिले का निवासी होना, कम से कम 7वीं कक्षा पास तथा शारीरिक, मानसिक और भावानात्मक रूप से स्वस्थ्य होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि आपदा मित्र स्वयं सेवकों के चयन में NYKS, NCC, NSS और भारत स्काउट्स के कम से कम 20% स्वयंसेवकों की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा तथा राज्य सरकार द्वारा आपदा जोखिम, प्रबन्धन में महिला स्वयंसेवकों की अधिक भागीदारी और नेतृत्व को प्रोत्साहित किया जाएगा। आपदा राहत अभियानों में स्वयंसेवा का पूर्व अनुभव रखने वाले व्यक्तियों तथा तैराकों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षण के आयोजन/संचालन से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थाएं यथा ठहरने, भोजन, प्रशिक्षण सम्बन्धित सामग्री, आवागमन के लिए व्यय इत्यादि राज्य आपदा मोचन बल, लखनऊ द्वारा की जाएगी।
आपदा मित्र के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय कलेक्ट्रेट, बिजनौर से आवेदन का प्रारूप प्राप्त कर सकते हैं तथा उक्त संबंध में किसी भी जानकारी के लिए प्रशान्त श्रीवास्तव, जिला आपदा विशेषज्ञ, बिजनौर के मोबाइल न0-9454692014 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।










