
Noorpur, Bijnor : नूरपुर में रविवार को अचानक नगर पालिका टीम ने बाजार में पहुंचकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान नगर पालिका और पुलिस संयुक्त रूप से मौजूद रही, साथ ही बुलडोजर और ट्रैक्टर-ट्रॉली भी दिखाई दी।
बुलडोजर को देखकर अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों में हड़कंप मच गया और उन्होंने अपनी दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। इसमें काफी समय तक हलचल बनी रही और दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।
कहीं-कहीं नगर पालिका के कर्मचारियों ने शक्ति दिखाते हुए नाले को ढक रहे लोहे के बड़े-बड़े चबूतरों को अपने कब्जे में ले लिया। यह स्थिति तब तक प्रभावी लगी, जब तक बाजार में अभियान चल रहा।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दुकानदार इधर-उधर भागते नजर आए, लेकिन जैसे ही अभियान आगे बढ़ा, नूरपुर के कुछ दुकानदारों ने केवल घंटा भर में ही अतिक्रमण फिर से जमा दिया और बाजार की स्थिति पहले जैसी बना दी।
इस तरह अतिक्रमण वहीं सड़क पर बना रहा, बाजार के रास्ते तंग हो गए और प्रतिदिन वाली स्थिति फिर से देखने को मिली। अभियान के समय ऐसा लग रहा था कि नूरपुर अतिक्रमण मुक्त हो चुका है, लेकिन यह केवल अस्थायी था।
नूरपुर से होकर गुजरते हुए समाजवादी आंदोलन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अकबर नबी इदरीसी ने कहा कि वह नूरपुर में बाजार करने आते हैं, लेकिन अतिक्रमण की स्थिति इतनी भयानक है कि आने का मन नहीं करता। उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाने के बावजूद, केवल कुछ समय के लिए ही स्थिति सुधरी और घंटा भर भी नहीं बीता कि दुकानदारों ने फिर से अतिक्रमण जमा दिया। उन्होंने कहा कि नूरपुर में हर समय अतिक्रमण की स्थिति बनी रहती है।












