
Kiratpur, Bijnor : नेशनल हाईवे पर रविवार देर शाम तेज रफ्तार ने एक बार फिर कहर बरपाया। किरतपुर–बिजनौर मार्ग पर इतवार बाजार के पास दो कारों और एक मेट्रो रिक्शा की भीषण टक्कर में मेट्रो रिक्शा चालक सहित एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा इतना भयावह था कि टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार व राहगीर मौके की ओर दौड़ पड़े और कुछ देर के लिए हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार संख्या UP 15 AK 9329 (टाटा इंडिगो) ने तेज गति में मेट्रो रिक्शा UP 20 BT 6112 को जोरदार टक्कर मार दी। इसी दौरान एक अन्य कार चालक सामने अचानक हुए हादसे को देखकर अपनी गाड़ी संभाल नहीं सका और टक्कर में शामिल हो गया, जिससे दुर्घटना और भी गंभीर हो गई। टक्कर के बाद मेट्रो रिक्शा सड़क पर पलट गया और उसमें सवार लोग इधर-उधर गिर पड़े।
हादसे में मेट्रो रिक्शा चालक मो. फरहान पुत्र निसार अहमद (उम्र लगभग 19 वर्ष), निवासी हुसैनपुर मीरा, की रीढ़ की हड्डी व पैरों में गंभीर चोटें आईं। वहीं रिक्शा में सवार हसीना बानो पत्नी मो. इब्राहिम (उम्र लगभग 52 वर्ष), निवासी मोहल्ला अंसारियान, कस्बा व थाना किरतपुर, के सिर में गहरी चोट लगने से उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों ने मानवता का परिचय देते हुए घायलों को सड़क से उठाया और निजी वाहनों से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल व बाद में बिजनौर रेफर कर दिया।
सूचना मिलते ही नगीना विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोज पारस मौके पर पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों से बेहतर उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। वहीं थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह शहर इंचार्ज दीपक नागर के साथ पुलिस बल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू कराया तथा दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हाईवे पर गति नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।











