Bijnor : किशोरी रहस्यमय हालात में लापता, पिता ने युवक पर बहला-फुसलाकर ले जाने का लगाया आरोप

Kiratpur, Bijnor : नगर के मोहल्ला अंबेडकर निवासी एक व्यक्ति की नाबालिग पुत्री दो दिन से लापता है। लगातार खोजबीन के बावजूद बच्ची का कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजन बेहद परेशान हैं। परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस से किशोरी को जल्द खोजने की गुहार लगाई। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन देकर परिवार को लौटाया।

पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाया गया है। इस संबंध में उसने नगर निवासी अमन पुत्र पप्पू, निवासी मास्टर कॉलोनी, के विरुद्ध थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

परिजनों के अनुसार, दो दिन बीत जाने के बाद भी किशोरी का कोई पता नहीं चल सका। बढ़ती चिंता को देखते हुए पीड़ित पिता के साथ मोहल्ले की कई महिलाएँ भी इकठ्ठा होकर थाने पहुँचीं और थाना प्रभारी पुष्पा देवी से न्याय की गुहार लगाई।

थाना प्रभारी पुष्पा देवी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि पुलिस टीम द्वारा किशोरी की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही उसकी बरामदगी सुनिश्चित की जाएगी। हालांकि, खबर लिखे जाने तक लापता किशोरी का कोई सुराग नहीं मिला था।

यह भी पढ़े : भूमि पेडनेकर की नई वेब सीरीज ‘दलदल’ का फर्स्ट लुक आया सामने

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें