
Bijnor : राजकीय इंटर कालेज बेगमपुर शादी उर्फ रामपुर मे कैरियर गाइडेंस मेले मे छात्र और छात्राओ ने आकर्षक मॉडल प्रदर्शित किए। राजकीय इंटर कालेज बेगमपुर शादी उर्फ रामपुर मे शनिवार को कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। मेले में बच्चों ने कबाड़ से बने कई माडल प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने चंद्रयान का मॉडल प्रस्तुत किया। जिसे उड़ाकर दिखाया गया। इसके अतिरिक्त पन चक्की, झूला, पृथ्वी की उत्पत्ति जैसे मॉडल प्रस्तुत किए गए। जिनमे पृथ्वी का निर्माण, अस्पताल, नारी सशक्तिकरण, आदि माडल ने अतिथिगण को आकर्षित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ नगीना अंजनी कुमार चतुर्वेदी, विघालय संरक्षक रिप्पुदमन राजवंशी, सीएचसी समीपुर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. प्रमोद देशवाल, कृषि विज्ञान केन्द्र मेरठ के पूर्व बैज्ञानिक सुल्तानुलहक, एडवोकेट जितेंद्र कुमार, बहुउद्देशीय समिति बेगमपुर शादी उर्फ रामपुर के चैयरमैन सुहाष राजवंशी ने छात्रों को कैरियर के बहुत से अलग-अलग विकल्प के बारे मे विस्तारपूर्वक बताया।
कार्यक्रम से पूर्व सीओ अंजनी चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य सीमा व संरक्षक रिप्पुदमन राजवंशी ने माता सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसमे छात्राओ ने नाटक के माध्यम से नारी सशक्तिकरण व नशामुक्त को समाप्त करने प्रति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य सीमा, पूर्व प्रधानाचार्य वीर सिंह, अध्यापक बालेन्द्र सिंह, शाकिर, अभिभावक संघ अध्यक्ष कैलाशचंद, डा. राजेंद्र कुमार, वीर सिंह कश्यप, अवनीश कुमार, लोकेश आदि उपस्थित रहे ।










