Bijnor : स्योहारा पुलिस ने अपहरण कांड का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

Syohara, Bijnor : स्योहारा पुलिस ने एक अपहरण मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

उल्लेखनीय है कि 29 अप्रैल 2025 को वादिया द्वारा थाना स्योहारा में तहरीर दी गई थी कि अभियुक्त शोएब पुत्र चाँद, निवासी ग्राम फैजुल्लापुर, उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथी अभियुक्त गुल्लू पुत्र चाँद, अरुण पुत्र सरजू, समीर पुत्र सुनील तथा संजय पुत्र फत्ते की मदद से साथ ले गया है। इस प्रकरण में थाना स्योहारा पर मु0अ0सं0 165/25 धारा 87/61(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने अपहृत किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए धाराओं में वृद्धि कर धारा 70(1)/127(2)/142/61(2)/87 बीएनएस जोड़ी गई।

पुलिस ने मुख्य अभियुक्त शोएब सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई प्रगति पर है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, उपनिरीक्षक हरिओम सिंह, हेड कांस्टेबल चालक सतेन्द्र सिंह, कांस्टेबल मोनू खरव, कांस्टेबल बब्लू आदि शामिल थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें