Bijnor : स्योहारा पुलिस ने मोबाइल चोरी का किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

Bijnor : थाना स्योहारा पुलिस ने मोबाइल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को चोरी किए गए मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 24 अक्टूबर 2025 को वादी शमशाद अहमद पुत्र इकबाल, निवासी मोहल्ला मिल्कियान, कस्बा स्योहारा, ने थाना स्योहारा में तहरीर देकर अपनी दुकान से 3–4 मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में मु.अ.सं. 410/2025 धारा 305(क) वीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक कुलवीर सिंह को सौंपी।

विवेचना के दौरान चोरी की घटना में सोनू पुत्र परशुराम सिंह, निवासी ग्राम कोलासागर, का नाम प्रकाश में आया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत पुलिस टीम ने 6 दिसंबर को आरोपी सोनू को चोरी किए गए एक ओप्पो मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराकर उसे माननीय न्यायालय, बिजनौर के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, उ.नि. कुलवीर सिंह, हे.का. बृजपाल सिंह, का. अमित भाटी तथा का. अमजद खान शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें