
Kiratpur, Bijnor : स्थानीय पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक युवक से चोरी गया सामान नकदी, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर उसे न्यायालय में पेश किया है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई की आम जनता प्रशंसा कर रही है, वहीं पीड़ित ने मल्टी-मीडिया मोबाइल की बरामदगी पर संतोष जताया है।
गौरतलब है कि मोहल्ला झंडा निवासी शेखर राजपूत पुत्र नरेश पाल की पत्नी का मल्टी-मीडिया मोबाइल फोन, 4,000 रुपये, आधार कार्ड और पैन कार्ड चोरी हो गया था। पीड़ित ने तहरीर देकर चोरी हुए सामान को बरामद करने की मांग की थी। थाना प्रभारी ने घटना को चुनौती के रूप में लिया और चोरी के खुलासे के लिए कस्बा इंचार्ज दीपक नागर के नेतृत्व में टीम गठित की।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कस्बा इंचार्ज दीपक नागर और उनकी टीम ने मोहल्ला अफगानान निवासी मेहरबान पुत्र जमील को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिस पर उसने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मेहरबान से एक मल्टी-मीडिया मोबाइल और 2,800 रुपये नकद बरामद हुए हैं।
प्रभारी निरीक्षक पुष्पा देवी ने बताया कि मेहरबान का चालान कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई दीपक नागर, एसआई उपासना, हेड कांस्टेबल लालू यादव, कांस्टेबल पुनीत त्यागी और महिला कांस्टेबल कामिनी शामिल रहे।












