
Nahtaur, Bijnor : नगर के मोहल्ला जोशीयान निवासी मुस्कान करीब ढाई माह से लापता है, लेकिन उसका अभी तक कोई पता नहीं लग सका है। मुस्कान की मां नहटौर पुलिस और उच्च अधिकारियों से उसकी बरामदगी के लिए लगातार गुहार लगा रही है। 15 वर्षीय मुस्कान कक्षा आठ की छात्रा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 सितंबर को मोहल्ला जोशीयान पश्चिमी की मुस्कान घर से ट्यूशन पढ़ने जाने को कहकर निकली थी। उसके बाद वह अचानक लापता हो गई, और पुलिस अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा सकी है। स्व. अरविंद शर्मा की 15 वर्षीय पुत्री मुस्कान ग्राम बैरम नगर स्थित एक अध्यापिका के यहां जाती थी। वह वहां भी नहीं पहुंची और रास्ते से ही लापता हो गई।
जब मुस्कान घर वापस नहीं लौटी तो परिजन चिंतित हो उठे और उसकी तलाश में अध्यापिका के घर पहुंचे। पूछताछ में अध्यापिका ने बताया कि मुस्कान तो उस दिन पढ़ने आई ही नहीं। परिजनों ने पुत्री के गायब होने तथा किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी, लेकिन ढाई माह बीत जाने के बाद भी मुस्कान का कोई पता नहीं चल पाया है।
परिजन थाने और उच्च पुलिस अधिकारियों से पुत्री की बरामदगी की मांग कर रहे हैं। मुस्कान की मां घरों में कामकाज कर अपने परिवार का पालन-पोषण करती हैं। बेटी की गुमशुदगी को लेकर वह बेहद परेशान है। मुस्कान की मां ने पुलिस और उच्च अधिकारियों से जल्द से जल्द उसकी पुत्री को बरामद कराने की अपील की है।










