बिजनौर : दबंग की दबंगई के कारण 2 दिन तक घर में रखा रहा महिला का शव

बिजनौर। कोतवाली देहात के गांव महमूदपुर में, पड़ोसी टीकम व विजय के द्वारा रास्ते पर कब्जा करने के कारण 24 घंटे तक घर में महिला का शव रखा रहा।

पुलिस से शिकायत करने के बाद पुलिस ने रास्ते में बने शौचालय के ऊपर से अर्थी को निकालवाया। मृतका अपने पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चों को रोता-बिलखता छोड़ गई।

पीड़ित के बार-बार शिकायत करने के बावजूद शासन-प्रशासन रास्ता नहीं खोलवा सका।

थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर भावता निवासी सोनू कुमार की पत्नी ज्योति (उम्र 30 वर्ष) पिछले काफी समय से कैंसर से पीड़ित थी। बुधवार को लंबी बीमारी के बाद ज्योति का निधन हो गया।

यह भी पढ़े : ‘सर! मैं आपकी बेटी जैसी हूं, प्लीज छोड़ दीजिए…’ अकेला पाकर शिक्षक छात्रा से करता रहा रेप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें