
Bijnor : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जनपद बिजनौर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), बिजनौर ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनवरी 2026 में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है।
इसी क्रम में मुन्नालाल, यात्रीकर अधिकारी, बिजनौर के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान माल वाहनों में ओवरलोडिंग तथा माल वाहनों में सवारी ढोने के मामलों पर विशेष रूप से कार्रवाई की गई, जिसमें तीन वाहनों का चालान किया गया तथा दो वाहनों के विरुद्ध बंद करने की कार्रवाई की गई।
चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करना और आमजन के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।










