
बिजनौर। बिजनौर एसपी अभिषेक झा ने नजीबाबाद के नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। नूरपुर में तैनाती के दौरान रविंद्र कुमार ने तमंचे के साथ एक युवक की वायरल हुई वीडियो के आरोपी अपराधी को संरक्षण दिया था और थाने से छोड़ दिया था। एसपी की इस कार्रवाई से जिले के सभी पुलिस कर्मियों में दहशत व्याप्त है। पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
जिले की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए पुलिस कप्तान अभिषेक झा ने तीन दिन पूर्व ही दस थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदले थे। सोमवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए अभिषेक झा ने थाना नजीबाबाद के नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार को पुलिस लाइन भेजा।
नूरपुर में एक युवक की वीडियो तमंचे के साथ वायरल हुई थी। जिसमें रविंद्र कुमार ने अपराधी को संरक्षण दिया था और थाने से छोड़ दिया था। इस मामले के संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक ने रविंद्र कुमार को लाइन हाजिर किया। जबकि पुलिस अधीक्षक द्वारा चार थाना प्रभारी नहटौर थाना प्रभारी धीरज सोलंकी को नजीबाबाद, धीरज कुमार प्रभारी यूपी 12 को नहटौर, उ.नि. योगेश कुमार को स्वाट टीम,उ.नि. अवनीत मान स्वाट टीम से प्रभारी यूपी 12 में भेजा गया।