Bijnor : SP जिला उपाध्यक्ष ने सैकड़ों समर्थकों के साथ थामा ASP का दामन

Najibabad, Bijnor : नजीबाबाद विधानसभा में बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम हुआ, जब समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अयाज़ अंसारी ने पार्टी छोड़कर आज़ाद समाज पार्टी का दामन थाम लिया। अयाज़ अंसारी के साथ सैकड़ों समर्थकों ने भी आज़ाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर मुरादाबाद मंडल प्रभारी खुर्शीद मंसूरी ने कहा कि अयाज़ अंसारी का पार्टी में शामिल होना एक बड़ा बदलाव है और इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी। भीमसेन हल्दिया ने कहा कि अयाज़ अंसारी के आने से पार्टी की नींव और मजबूत होगी।

कार्यक्रम में प्रिंसिपल महताब ने सदारत की और अशोक कुमार ने संचालन किया। अयाज़ अंसारी ने कहा कि वे चंद्रशेखर आज़ाद की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं और क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे।

आजाद समाज पार्टी में शामिल होने वालों में प्रमुख नाम हैं प्रशांत महासागर, अशोक कुमार, ललित कुमार, सुखवीर प्रधान, साबू प्रधान, नफीस अहमद, फिरासत हुसैन, शाहबाज़, अबरार मास्टर और फय्याज।
अयाज़ अंसारी के इस फैसले से नजीबाबाद विधानसभा में बड़ा बदलाव आएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें