
Kiratpur, Bijnor : किरतपुर ब्लॉक के ग्राम हुसैनपुर में एक रिक्शा चालक द्वारा कुत्ते के साथ क्रूरता किए जाने का मामला सामने आया है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना 13 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे की है।
वायरल वीडियो को सीसीटीवी फुटेज बताया जा रहा है, जिसमें एक रिक्शा चालक कुत्ते को रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में पशु प्रेमियों और ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
इस संबंध में थाना कोतवाली प्रभारी पुष्पा देवी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो संबंधित रिक्शा चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 428 या 429 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दैनिक भास्कर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।













