
Bijnor : जिलाधिकारी जसजीत कौर ने उपायुक्त एनआरएलएम एवं उपायुक्त उद्योग विभाग की योजनाओं में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर डी रैंक प्राप्त होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि वे पूर्ण गंभीरता के साथ कार्य करते हुए विभागीय रैंक में सुधार लाएं। समीक्षा के दौरान उन्होंने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देशित किया कि लोनिवि एवं सेतु निर्माण निगम द्वारा विलंब से शुरू किए गए कार्य के कारणों एवं निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच के लिए एसडीएम धामपुर की अध्यक्षता में तकनीकी अधिकारियों की टीम गठित कर जांच कराएं और उक्त दोनों विभागों से शासन द्वारा स्वीकृत सेतु निर्माण कार्य का आदेश पत्र प्राप्त कर उन्हें उपलब्ध कराएं।
उन्होंने पत्तासी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि पात्रों को रोजगार उपलब्ध हो सके। उद्योग विभाग की लगातार कम रैंक पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि ओडीओपी सहित अन्य बिंदुओं पर रैंक सुधारने के लिए विभागीय उच्च अधिकारियों से समन्वय करें, ताकि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर अपेक्षित सुधार लाया जा सके।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों की योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य हासिल करें और शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करते हुए जिले को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर टॉप टेन जिलों में लाने के लिए विशेष प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी प्रतिदिन मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की मॉनिटरिंग करें और अपने विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिकारियों को डैशबोर्ड में फीड किए जा रहे डेटा की गहनता से जांच करनी चाहिए और केवल सही डेटा पोर्टल पर अपलोड करें, क्योंकि डैशबोर्ड की समीक्षा माननीय मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव द्वारा की जाती है।
जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने बताया कि शासन स्तर पर ई-ऑफिस प्रणाली की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है। अतः सभी विभागीय अधिकारी अपने कार्य ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से संपादित करें, क्योंकि भविष्य में सभी शासकीय कार्य इसी प्रणाली के अंतर्गत संपादित किए जाएंगे।
बैठक में परिवहन विभाग, जीएसटी विभाग, ऊर्जा विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, दुग्ध विकास विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, पंचायती राज विभाग, जल निगम, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, प्राथमिक शिक्षा विभाग, पशुधन विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, मत्स्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग, श्रम एवं सेवायोजन, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, समाज कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, आपदा विभाग आदि के विकास कार्यों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, परियोजना निदेशक डीआरडीए दिनकर भारती, जिला विकास अधिकारी सुश्री रचना गुप्ता, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुश्री लक्ष्मी देवी एवं धर्मवीर सिंह, अधिशासी अभियंता आरईएस, पीडब्ल्यूडी, विद्युत, जल निगम, स्वास्थ्य विभाग सहित सभी संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।










