
Noorpur, Bijnor : शादी में गए युवक के साथ लाठी डंडों से मारपीट करने के आरोप में चार युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ।
कस्बे के मोहल्ला हज़रत नगर निवासी एहतेशाम मलिक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका भाई शादाब गत रविवार को शिवाला कलां में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था।जहां शारिक पुत्र अफ़सार निवासी मोहल्ला हज़रत नगर,वासिफ़ पुत्र जाबिर,आजम पुत्र यूसुफ़ व आजाद पुत्र साबिर निवासीगण मोहल्ला शहीद नगर नूरपूर से किसी बात पर कहासुनी होगई थी। आरोप है कि चारों युवको ने उसके भाई पर लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया।शादी में आई भीड़ को अपनी ओर आता देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हैं फ़रार होगए।पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।










