बिजनौर : बार काउंसिल चुनाव को लेकर किरतपुर में तेज हुआ जनसंपर्क, अधिवक्ताओं की बैठक में उमड़ी भीड़

किरतपुर, बिजनौर। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी क्रम में मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहिताश अग्रवाल एवं बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व सदस्य ने नगर में स्थानीय अधिवक्ताओं से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की।

बार काउंसिल के सदस्य चुनाव आगामी 16 व 17 जनवरी को संपन्न होने हैं। चुनाव के मद्देनज़र शुक्रवार की शाम रामा फिलिंग स्टेशन के सामने स्थित एडवोकेट क्लब किरतपुर के तत्वावधान में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय अधिवक्ताओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।

बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश गुप्ता (कल्हेड़ी), एडवोकेट क्लब किरतपुर के अध्यक्ष अमित अग्रवाल, एडवोकेट अशरफ जमील, तलत अली, नितिन जैन, रामगोपाल सिंह, समीर रिज़वान, इमरान, फैजान, आकाश जैन, पुनीत गोयल, अंकित रस्तोगी, अमित रस्तोगी, अनुज गिरी, लोकेश गिरी सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।

इस दौरान वक्ताओं ने बार काउंसिल चुनाव को अधिवक्ताओं के हितों से जुड़ा महत्वपूर्ण चुनाव बताते हुए एकजुट होकर मतदान करने की अपील की। बैठक में अधिवक्ताओं की समस्याओं, बार की मजबूती और न्यायिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर भी विचार-विमर्श किया गया।

यह भी पढ़े : उन्नाव रेप केस : ‘प्राइवेट पार्ट में खरोंच मार लो…’ पीड़िता और चाचा की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल, सच हुआ तो बदल जाएगा मामला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें