Bijnor : अज्ञात वाहन की टक्कर से पीआरडी जवान की मौत

मृतक की फाइल फोटो

भास्कर ब्यूरो

Kotwali Dehat, Bijnor : कोतवाली देहात क्षेत्र में एक सड़क हादसे में पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) जवान की मृत्यु हो गई। जवान ड्यूटी से घर लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।

यह दुर्घटना मंगलवार सुबह कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर रोशनपुर प्रताप प्राइमरी स्कूल के निकट हुई। मृतक की पहचान 52 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र राम सिंह के रूप में हुई है। वह बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र स्थित कक्कड़पुर उर्फ लकड़ा गांव के निवासी थे।

परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र पहले नहटौर थाने में तैनात थे। नवंबर की शुरुआत में उनका तबादला शेरकोट थाने में हुआ था। वह अपनी ड्यूटी पूरी कर मंगलवार सुबह मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे, जब यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर के जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक धर्मेंद्र के परिवार में एक बेटी और चार बेटे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें