Bijnor : ऑनलाइन ठगी पर पुलिस सख्त, चौकी इंचार्जों ने ग्रामीणों को किया सतर्क

Mandawar, Bijnor : पुलिस द्वारा क्षेत्र में बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए ग्रामीणों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में ग्राम रायपुर बेरिसाल में साइबर अपराधों से बचाव एवं सतर्कता संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से थाना मंडावर के वालावाली चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक आदेश कुमार एवं चंदक चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक विपिन कुमार ने ग्रामवासियों को संबोधित किया।

पुलिस अधिकारियों ने ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, फर्जी लॉटरी, ओटीपी साझा करने, सोशल मीडिया पर अज्ञात लिंक खोलने तथा बैंकिंग फ्रॉड आदि के तरीकों की विस्तार से जानकारी दी और इनसे बचने के उपाय बताए। ग्रामीणों से अपील की गई कि कोई भी संदिग्ध कॉल या मैसेज आने पर तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें तथा अपना ओटीपी, बैंक खाता विवरण या पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें।

इस अवसर पर थाना मंडावर के अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे तथा ग्रामीणों के सवालों का जवाब दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए और पुलिस की इस पहल की सराहना की। थाना प्रभारी मंडावर ने बताया कि आने वाले दिनों में क्षेत्र के अन्य गांवों में भी इसी प्रकार के जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि कोई भी व्यक्ति साइबर ठगों का शिकार न बने।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें