Bijnor : जाफराबाद कुरई में गोवंश के अवशेष मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने दर्ज किया अज्ञात के खिलाफ मुकदमा

Noorpur, Bijnor : थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव जाफराबाद कुरई के खेतों में गोवंश के अवशेष मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। खेतों पर पहुंचे किसानो का कहना था कि बीती रात अज्ञात शख्स ने गोवंश की हत्या कर अवशेष वहीं छोड़ दिए। घटना की सूचना किसानों ने डायल 112 पर दी।

सूचना पाकर नूरपुर थाना प्रभारी विकास कुमार मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। चांदपुर पुलिस क्षेत्र अधिकारी देश दीपक भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने अवशेषों को कब्जे में लेकर खेतों में ही दफना दिया और फॉरेंसिक टीम द्वारा नमूने लिए गए। फिलहाल, गोवंश हत्या के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

गांववालों ने पुलिस की मौजूदगी के बावजूद घटना होने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि लगभग 9 महीने पहले भी थाना क्षेत्र के दो गांवों में ऐसी घटनाएं हुई थीं, लेकिन आरोपियों को पकड़ा गया था। हिंदू संगठनों ने भी गुस्सा जताते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें