
Bijnor : उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार,बिजनौर में जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती हेनरीता राजीव सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
यह ज्ञापन वाराणसी में 11 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं छात्रों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज, अत्यधिक बल प्रयोग, घसीटने और गिरफ्तारियों के विरोध में प्रस्तुत किया गया है।
यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के अंतर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MANREGA) को समाप्त कर उसकी जगह नए अधिनियम की व्यवस्था के विरुद्ध देशव्यापी अभियान का हिस्सा था। प्रदर्शन पूरी तरह संवैधानिक अधिकारों के दायरे में और अहिंसक था, किंतु पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया, जिसमें दर्जनों छात्र घायल हुए और कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया।

बिजनौर जिला कांग्रेस कमेटी इस अमानवीय एवं अलोकतांत्रिक कार्रवाई की कड़ी निंदा करती है।
जिला कांग्रेस कमेटी इस संबंध में प्रदेश एवं केंद्र सरकार से न्याय की अपेक्षा रखती है तथा लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एवं शांतिपूर्ण विरोध के अधिकार की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर आर.के.सिंह (पूर्व आईएएस ), हुमायूं बेग (शहर अध्यक्ष),मोहम्मद अकबर, मोहम्मद सलीम,हरिराज सिंह, खालिद अंसारी,(जिलाध्यक्ष NSUI बिजनौर)गौतम सिसौदिया(जिलाध्यक्ष IYC) ,हिमांशु देवरा, त्रिलोक शर्मा, चितवन शर्मा, अनिल त्यागी, जसराम सिंह, अहसान जमील, हरि सिंह सागर, कमरुन्निसा, जाहिदा बेगम,खालिद शेख, लोकचंद्र चौहान,अब्दुल कादिर, नदीम अहमद, सुकेश कुमार,मिथुन कुमार, अंकित कुमार,अनिल कुमार, अक्षय कुमार,राम कुमार, शराफत अली,शहनाज़, लताफत हुसैन,फ़हीम अहमद,अतुल कुमार, इमरान और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह भी पढ़े : क्या ईरान में खत्म हो जाएगा इस्लामिक रिपब्लिक? प्रदर्शनकारियों को फांसी देने पर रेजा पहलवी ने किया ऐलान











