
Bijnor : जनपद के अनेक थानों, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्र अधिकारी के कार्यालय पर झंडारोहण कर झंडा दिवस मनाया गया झंडा दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा पुलिस लाइन बिजनौर में ध्वजारोहण किया गया।इसके उपरान्त पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश का संदेश पढ़कर सुनाया गया तथा उसके अनुपालन हेतु सभी को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी लाइन एवं क्षेत्राधिकारी नगर भी उपस्थित रहे।
क्षेत्राधिकारी धामपुर द्वारा थाना धामपुर परिसर में समस्त पुलिस स्टाफ की उपस्थिति में झंडा दिवस पर विधिवत रूप से ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए राष्ट्रहित में सदैव कर्तव्यनिष्ठ रहने की शपथ ली।

उत्तर प्रदेश पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर प्रकाश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जनपद बिजनौर द्वारा पुलिस कार्यालय परिसर में पुलिस कलर का विधिवत ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण उपरांत पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रेषित संदेश को उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों को पढ़कर सुनाया गया तथा संदेश में दिए गए निर्देशों एवं अपेक्षाओं के अनुपालन हेतु सभी को प्रेरित किया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर अमित किशोर श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) जनपद बिजनौर द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) परिसर में विधिवत ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण उपरांत पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रेषित संदेश को उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों को पढ़कर सुनाया गया तथा संदेश में दिए गए निर्देशों एवं अपेक्षाओं के अनुपालन हेतु सभी को प्रेरित किया गया।
थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर पर पुलिस झण्डा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पुलिस झण्डा दिवस आयोजित किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस ध्वज को सलामी देकर किया गया जिसमें पुलिस बल की ऐतिहासिक उपलब्धियों, वीरगाथाओं, कर्तव्यपरायणता एवं आमजन की सुरक्षा हेतु किए जा रहे प्रयासों को विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर मौजूद पुलिसकर्मियों को बताया गया कि यह दिवस भारतीय पुलिस बल के शौर्य, सेवा, अनुशासन एवं बलिदान को स्मरण करने का महत्वपूर्ण अवसर है।










