Bijnor : बच्ची का शव दफनाने पहुंचे लोगों को कब्र में जिन्दा युवक सोता हुआ मिला, सन्न रह गए लोग

भास्कर ब्यूरो

Sherkot, Bijnor : ग्राम मुस्तफापुर तैय्यब के कब्रिस्तान में एक नशे में धुत्त युवक पुरानी धंसी हुई कब्र के अंदर सोता हुआ मिला। इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
जब गांव में एक नवजात बच्चे की मौत के बाद परिजन उसे दफनाने कब्रिस्तान पहुंचे थे तब उनका सामना इस नजारे से हुआ। दफन की तैयारी के दौरान कुछ ग्रामीणों की नजर पास की एक पुरानी कब्र पर पड़ी।

शेरकोट के कब्रिस्तान में मोबाइल की टॉर्च से देखने पर उन्हें एक युवक बिना शर्ट के कब्र के अंदर बेसुध पड़ा मिला।

ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से युवक को कब्र से बाहर निकाला। पूछताछ में युवक की पहचान मोहल्ला नौंधना निवासी के रूप में हुई। वह नशे का आदी बताया गया, जो अक्सर नशे की हालत में भटकता रहता है।

ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से युवक को कब्र से बाहर निकाला। पूछताछ में युवक की पहचान मोहल्ला नौंधना निवासी के रूप में हुई। वह नशे का आदी बताया गया, जो अक्सर नशे की हालत में भटकता रहता है।

पुलिस ने युवक को समझा-बुझाकर उसके घर भेज दिया। अंधेरे में कब्र के अंदर नशे की हालत में सोए मिले युवक की यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें