Bijnor : किरतपुर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक, आगामी त्योहारों व संत रविदास जयंती को लेकर बनी सहमति

  • संत रविदास जयंती पर शांति का संकल्प: किरतपुर में प्रशासन-जनप्रतिनिधि-जनता एक मंच पर
  • रविदास जयंती जुलूस को लेकर प्रशासन अलर्ट, तय मार्ग व नियमों के अनुसार निकलेगा जुलूस

Kiratpur, Bijnor : आगामी त्योहारों एवं संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर शांति, सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से किरतपुर थाना प्रांगण में पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) नितेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आसपास के गांव-देहात से विभिन्न जाति-धर्म के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

बैठक का संचालन शेख मोहम्मद जाहिद ने किया। इस दौरान उपस्थित नागरिकों ने आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर अपने-अपने सुझाव रखे।

आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव साहिल मेहरा ने कहा कि संत रविदास जी के जुलूस को लेकर जनता पुलिस प्रशासन का तन-मन-धन से सहयोग करेगी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक अरोड़ा ने कहा कि यह त्योहार सभी वर्गों का है और पिछले कई वर्षों से किरतपुर में क्षेत्र का सबसे विशाल जुलूस निकलता आ रहा है, जिसमें सभी जाति-धर्म के लोग सहभागिता करते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि व्यापारी वर्ग और नगरवासी प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग करेंगे।

बसपा नेता एवं पूर्व राज्यमंत्री धनीराम ने सुझाव दिया कि जुलूस के समय नगर की विद्युत आपूर्ति को सुरक्षा की दृष्टि से बंद रखा जाए तथा नगर पालिका द्वारा मार्गों पर समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। इस पर बैठक में मौजूद नगर पालिका किरतपुर के बड़े बाबू हसन मुस्तफा ने बताया कि जुलूस से पहले नगर में सभी जगह साफ-सफाई करवा दी जाएगी, साथ ही जगह-जगह चुना डालकर मार्ग निर्धारित कर दिया जाएगा।

थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस जुलूस के साथ-साथ मौजूद रहेगी। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सीधे पुलिस से संपर्क करें और किसी भी विवाद में न पड़ें।

बैठक के अंत में सीओ नितेश प्रताप सिंह ने कहा कि संत रविदास जी किसी एक वर्ग के नहीं, बल्कि पूरे समाज के हैं। उनके विचारों को समाज के बुजुर्गों द्वारा चौपालों के माध्यम से युवाओं तक पहुंचाया जाना चाहिए। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और वाहन चलाते समय गति नियंत्रित रखने की अपील की।

जुलूस को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी समस्याओं का समाधान पहले ही कर लिया जाएगा और जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से ही निकलेगा। झांकियों की ऊंचाई निर्धारित मानक से अधिक नहीं होगी, डीजे पर अश्लील गाने नहीं बजेंगे और ध्वनि स्तर नियंत्रित रहेगा। साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना न फैलाने की सख्त हिदायत दी गई।

सीओ नितेश प्रताप सिंह ने पुलिस प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए बैठक में उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं का भी धन्यवाद किया। वहीं, क्षेत्र की जनता ने भी शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूरा सहयोग देने का विश्वास दिलाया।

बैठक के उपरांत पुलिस क्षेत्राधिकारी ने थाना प्रभारी के साथ किरतपुर नगर में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए बाजारों, मुख्य मार्गों एवं शराब की दुकानों के आसपास चेकिंग अभियान चलाया तथा पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें