Bijnor : किरतपुर में मालन नदी किनारे युवक का शव मिलने से हड़कंप, सड़क हादसे की आशंका

Kiratpur, Bijnor : मालन नदी के समीप एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गुरुवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह मालन नदी के पास स्थित खेत में काम कर रहे किसान नफीस पुत्र बरकत, निवासी मोहल्ला राधगान, जब नदी के किनारे पहुंचे तो उन्होंने वहां एक युवक का शव पड़ा देखा। शव के पास ही एक मोटरसाइकिल भी गिरी हुई थी। इस पर उन्होंने तत्काल पीआरवी डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही थाना पुलिस सक्रिय हुई। मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर पवन कुमार शर्मा एवं शहर इंचार्ज दीपक नागर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शिनाख्त के दौरान मृतक की पहचान बबलू सैनी पुत्र ओमप्रकाश, निवासी ग्राम किसानवास, थाना मंडावर के रूप में हुई।

पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने बताया कि बबलू सैनी बुधवार को अपने एक वर्षीय पुत्र की दवा लेने के लिए किरतपुर आया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

मृतक विवाहित था और उसका एक छोटा पुत्र है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। महज दो वर्ष पूर्व विवाह बंधन में बंधी उसकी पत्नी विधवा हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें