
Bijnor : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। बिजनौर रोड से कोतवाली जा रही बाइक में यह टक्कर कोतवाली देहात क्षेत्र के बनवारीपुर के पास हुई। हादसे में बाइक पर बैठे दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान शौकत पुत्र रहमतुल्लाह के रूप में हुई है। घायल रवि पुत्र बबलू को गंभीर हालत में जिला अस्पताल, बिजनौर रेफर कर दिया गया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि मृतक का एक पैर कटकर दूर जा गिरा। घटना के बाद कार चालक अपनी गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। रवि को बिजनौर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने मृतक शौकत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।











