Bijnor : एसपी अभिषेक झा के निर्देश पर कोतवाली क्षेत्र में वारंटियों के खिलाफ अभियान

Afzalgarh, Bijnor : एसपी अभिषेक झा के निर्देश पर वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया।

बुधवार को एसपी अभिषेक झा के निर्देश पर थानाध्यक्ष रामप्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया वारंटी बब्बू खान, पुत्र मोहम्मद साबिर, निवासी गांव मेघपुर, थाना अफजलगढ़ है। वह गंभीर चोट पहुंचाने या मारने के प्रयास सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत वांछित था।

इस अवसर पर गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक शिवम तायल के अलावा हेड कांस्टेबल विपिन मान और कांस्टेबल सुरेश कुमार उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें