Bijnor : मुस्लिम महिला का नकाब उतारने पर खुर्शीद मंसूरी बोले- ‘नीतीश कुमार माफी मांगे’

Najibabad, Bijnor : वरिष्ठ आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) नेता एवं नगर पंचायत साहनपुर के अध्यक्ष खुर्शीद मंसूरी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला का नक़ाब उतारने की कोशिश का मामला बेहद निंदनीय, असंवेदनशील और संविधान विरोधी है। यह घटना न केवल एक महिला की व्यक्तिगत गरिमा पर हमला है, बल्कि अल्पसंख्यकों के धार्मिक अधिकारों का भी खुला उल्लंघन है।

भारत का संविधान हर नागरिक को अपनी धार्मिक आस्था और पहनावे की स्वतंत्रता देता है। किसी भी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से यह अपेक्षा की जाती है कि वह सभी धर्मों और समुदायों की भावनाओं का सम्मान करे, न कि उनका अपमान।

मुख्यमंत्री जैसे वरिष्ठ पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा इस तरह का आचरण यह दर्शाता है कि सत्ता के नशे में संवैधानिक मूल्यों की अनदेखी की जा रही है। एक महिला के पहनावे पर ज़बरदस्ती करना महिला सशक्तिकरण नहीं, बल्कि उसका अपमान है।

आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) इस घटना की कड़ी निंदा करती है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सार्वजनिक रूप से माफ़ी की मांग करती है। साथ ही यह स्पष्ट करती है कि देश में किसी भी कीमत पर धार्मिक स्वतंत्रता और महिलाओं की गरिमा से समझौता नहीं किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें