Bijnor : सपा का नया नगर अध्यक्ष घोषित, हसन अली चौधरी को मिली जिम्मेदारी

Bijnor : बिजनौर जिले के किरतपुर में नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं प्रेस क्लब के महामंत्री एडवोकेट हसन अली चौधरी को समाजवादी पार्टी का नया नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उनके इस मनोनयन से उनके समर्थकों में खासा उत्साह व्याप्त है। समर्थकों ने पूरे जोश और उमंग के साथ उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।

यह मनोनयन उस समय हुआ जब विधायाक मनोज पारस के कैंप कार्यालय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व सपा नगर अध्यक्ष शब्बन जुनैदी ने हसन अली चौधरी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया। इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन, चेयरमैन अब्दुल मन्नान, विधायक मनोज पारस और डॉक्टर रमेश तोमर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में बोलते हुए हसन अली चौधरी ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वह पूरी मेहनत और लगन से निभाएंगे। उन्होंने सभी नए और पुराने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने का आश्वासन दिया, और कहा कि किसी को शिकायत का मौका नहीं देंगे। उनके आशावान और आत्मविश्वास से भरे शब्दों ने उपस्थित जनता का मन जीत लिया।

उन्होंने यह भी कहा कि 2027 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि एसआईआर कार्य भाजपा के लिए गले की फांस बन गया है, जिससे भाजपा की परेशानी बढ़ गई है।

उल्लेखनीय है कि शब्बन जुनैदी 2017 से किरतपुर सपा नगर अध्यक्ष पद पर कार्यरत थे, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों के कारण उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अब नई जिम्मेदारी मिलने के बाद, समर्थकों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और वे आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर आशान्वित हैं।

यह भी पढ़े : फैजल मुझसे रोज अश्लील हरकत… जिम की आड़ में धर्मांतरण का धंधा, मीरजापुर की पीड़िता बोली- ‘बुर्के में फाटो और घर पर नमाज पढ़वाता था’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें