
- विभागीय अधिकारी अपने कार्यालय एवं घरों में भी विदुर ब्रांड के आइटम्स का उपयोग करें सुनिश्चित- जसजीत कौर
- मिड-डे मील तथा सामुदायिक शौचालयों में विदुर ब्रांड की सामग्री करें प्रयोग, अमानगढ़ में भी खोला जाए विदुर कैफे एवं सोवीनयर शॉप- जिलाधिकारी
Bijnor : जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विदुर ब्रांड से संबंधित बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका धामपुर एवं नगीना को सख्त निर्देश दिए कि अपने अपने नगर पंचायत क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य की सापेक्ष विदुर कैफे खुलवाएं। उन्होंने लक्ष्य से कम विदुर कैफे खोले जाने वाले नगर निकाय क्षेत्र के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक नगर निकाय क्षेत्र शत प्रतिशत रूप से लक्ष्य के सापेक्ष विदुर कैफे खुलवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बीएसए एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि मिड-डे मील तथा सामुदायिक शौचालयों में उपयोग होने वाली समस्त सामग्री विदुर ब्रांड की होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे कोटेदार जिन्होंने विदुर ब्रांड के आइटम्स का अभी तक भुगतान नहीं किया है, तत्काल उसका पेमेंट करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का (NRLM) मुख्य उद्देश्य ग्रामीण परिवारों की आय में वृद्धि कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन केवल एक सरकारी योजना नहीं है, बल्कि यह ग्रामीण महिलाओं के स्वावलंबन का आधार है। उन्होंने कहा कि बीसी सखी के माध्यम से महिलाएं आज गांव-गांव में सेवाएं प्रदान कर रही हैं, जो सराहनीय है।
उन्होंने निर्देश दिए कि स्वयं सहायता समूहों को सशक्त करते हुए उन्हें विभिन्न आजीविका गतिविधियों से जोड़ा जाए तथा नियमित मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के गठन और पुराने समूहों को सक्रिय करने तथा ग्रामीण क्षेत्र की प्रत्येक पात्र महिला को इन समूहों से जोड़कर उन्हें बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मिशन के अंतर्गत ‘लखपति दीदी’ अभियान की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण देकर उनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये से ऊपर ले जाने के प्रयास करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन समूहों को अभी तक रिवॉल्विंग फंड और सामुदायिक निवेश निधि की प्राप्त नहीं हुई है, उन्हें तत्काल प्रभाव से धनराशि उपलब्ध कराई जाए ताकि वे अपने सूक्ष्म उद्यम शुरू कर सकें।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्वयं सहायता समूहों के गठन, समूहों के बैंक लिंकेज, आजीविका गतिविधियों, कौशल विकास कार्यक्रमों, ऋण वितरण, महिला सशक्तिकरण एवं स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि पात्र लाभार्थियों को समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रणविजय सिंह, उपायुक्त एनआरअलएम सहित, जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरण यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।













