
भास्कर ब्यूरो
Bijnor : मण्डावर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रामश्रय ने पुलिस टीम को साथ लेकर पंचायत कर्मचारियों द्वारा यहां बाजार कलां में कुंजड़ो वाली मस्जिद के पास सरकारी जमीन में अवैध रूप से लगी सब्जी की दुकानों को हटाकर अतिक्रमण मुक्त कराया ।
काफी समय से नगर पंचायत उन्हे नोटिस भेजकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दे रही थी। लेकिन अवैध कब्जेधारी अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं थे जिस कारण यह अतिक्रमण नगर पंचायत के लिए चुनौती बना था और जनता परेशान थी।अतिक्रमण मुक्त होने पर नागरिकों ने राहत की श्वास ली है।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रामश्रय ने बताया कि यहां बाजार कलां में कुंजड़ो वाली मस्जिद के पास काफी समय से कुछ सब्जी की दुकान लगा कर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था। मस्जिद के पीछे अमीर अहमद उर्फ मीरू और भूरा का अतिक्रमण पहले ही हटवाया गया था और आरसीसी डलवाया गया था। उन्होंने बताया कि मस्जिद के दक्षिण में खाली पड़ी सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटवा कर उक्त भूमि को संरक्षित किए जाना हैं तथा उक्त भूमि पर आरसीसी डलवाया जाना है।
उन्होंने बताया कि इस सरकारी जमीन पर शमशाद पुत्र हनीफ और आदिल पुत्र यूसुफ को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए गए थे। शमशाद पुत्र हनीफ ने अपना अवैध कब्जा हटा लिया किंतु अबरार पुत्र रशीद ने उसकी जगह पर अपनी सब्जी की दुकान लगा ली। आदिल और अबरार को नगर पंचायत कई बार मौखिक और लिखित नोटिस भेज कर बार बार उनके उक्त भूमि अतिक्रमण मुक्त करने को कह रही थी। लेकिन अतिक्रमणकारी नगर पंचायत के नोटिसों को बलाए ताख रख कर अतिक्रमण बदस्तूर जारी रखे हुए थे।
इसके बाद नगर पंचायत ने लेखपाल और कानूनगो से सरकारी जमीन की पैमाईश कराई। उनकी रिपोर्ट के बाद ईओ रामश्रय ने थानाध्यक्ष को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में पुलिस टीम भेजने के लिए पत्र लिखा। जिसके बाद आज नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी रामश्रय पुलिस टीम को साथ लेकर अपने कर्मचारियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने पुलिस टीम की मौजूदगी में नगर पंचायत कर्मियों द्वारा सब्जी की दुकानों के अतिक्रमण को हटवाया।
उल्लेखनीय हैं कि सब्जी दुकानदारों का अतिक्रमण नगर पंचायत के लिए चुनौती बना था और नगर पंचायत द्वारा संरक्षित करने के रास्ते में अवरोध उत्पन्न कर रहा था। आज अतिक्रमण को हटाये जाने से जहां अतिक्रमणकारी बेचैन हो गए। वही सरकारी जमीन में आरसीसी डलवाए जाने का रास्ता साफ हो गया है।










