Bijnor : शेरकोट में नगरपालिका की सख्ती, 20 आवारा कुत्ते पकड़े गए

Sherkot, Bijnor : नगर में बढ़ते कुत्तों के आतंक पर रोक लगाने के लिए नगरपालिका प्रशासन मंगलवार को सक्रिय हुआ और विशेष अभियान चलाते हुए 20 आवारा कुत्तों को पकड़ा गया।

अधिशासी अधिकारी कृष्ण मुरारी ने बताया कि यह कार्रवाई बिजनौर से आई रेस्क्यू टीम की सहायता से की गई।

अधिशासी अधिकारी के अनुसार, पकड़े गए सभी कुत्तों का वैक्सीनेशन कराया जाएगा, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या या खतरा उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि नगर को सुरक्षित और स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से अब यह अभियान प्रत्येक सप्ताह चलाया जाएगा, जिससे आवारा कुत्तों की संख्या पर प्रभावी नियंत्रण हो सके।

नगरवासियों ने नगरपालिका की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई कि यह मुहिम आगे भी पूरी गंभीरता के साथ जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें