
Chandpur, Bijnor : मोहल्ला मुफ़्ती सराय वार्ड नंबर-8 के सभासद मोहम्मद आज़िम यूसुफ ने मोहल्ला मुफ़्ती सराय स्थित मोटा वाला तालाब में कटे हुए जानवरों के अवशेष पड़े मिलने की शिकायत चांदपुर नगर पालिका में की थी।
सभासद की शिकायत का संज्ञान लेते हुए नगर पालिका अध्यक्ष पति शेरबाज़ पठान ने तत्काल रूप से नगर पालिका की जेसीबी और डंपर लगवाकर मोटा वाला तालाब किनारे पड़े अवशेष व गंदगी को साफ कराया। इससे राहगीरों ने राहत की सांस ली। साथ ही आसपास रह रहे लोगों को सख्त हिदायत दी गई कि दोबारा यहां कोई गंदगी न डालें, अन्यथा नगर पालिका उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
नगर पालिका अध्यक्ष पति शेरबाज़ पठान ने कहा कि यहां मुस्लिम समाज का कब्रिस्तान है और किसी के कब्रिस्तान को गंदा करना बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है। जो भी लोग यह गंदा और घिनौना काम कर कब्रिस्तान के आसपास गंदगी फैला रहे हैं, वे स्वयं अपनी गलती सुधारें, वरना उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।
यह भी पढ़े : फर्जी नौकरियाँ, असली धोखाधड़ी क्राइम ब्रांच कश्मीर ने कई लाख के रोजगार घोटाले में आरोपपत्र दाखिल किया












