Bijnor : मां व बेटे ने खाया जहर, हालत नाजुक, हायर सेंटर रेफर

Mandawar, Bijnor : थाना क्षेत्र के गाँव मोडिया में आज सुबह एक महिला व उसके सात वर्षीय बेटे ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। दोनों को नाजुक हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए भेज दिया।

गांव मोडिया निवासी लक्ष्मी (25 वर्षीय) पत्नी मोनू ने अपने बेटे वासु सात वर्षीय के साथ जहरीला पदार्थ का सेवन किया। उनकी हालत बिगड़ने पर परिजनों ने मंडावर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटे को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर भेज दिया! शुरुआती जांच में इस घटना के पीछे गृह क्लेश की आशंका जताई जा रही है। महिला के पति मोनू की लगभग आठ महीने पहले पारिवारिक विवाद के चलते जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई थी। लक्ष्मी अपने सास-ससुर और तीन बच्चों के साथ रह रही थी।

हालांकि,इस मामले में कोई भी ग्रामीण या परिजन खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं। मंडावर थाना अध्यक्ष सुमित राठी ने बताया कि घरेलू कलह के कारण एक महिला और उसके सात वर्षीय बच्चे ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है! और उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें