Bijnor : नूरपुर में भाकियू टिकैत की मासिक पंचायत, किसानों की खाद संबंधी समस्या पर बनी सहमति

Noorpur, Bijnor : भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक पंचायत गन्ना समिति में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता चौधरी घसीटा सिंह ने की और संचालन सुधीर शर्मा ने किया। पंचायत में वक्ताओं ने बताया कि झीरन पुरैना के किसानों को खाद नूरपुर समिति से मिलता था, लेकिन यहां से हटाकर गोहावर समिति से जोड़ दिया गया, जिसका किसानों ने विरोध करते हुए नूरपुर समिति से ही खाद उपलब्ध कराने की मांग की।

पंचायत में समिति के चेयरमैन अमित चौधरी उर्फ बॉबी को बुलाकर खाद से संबंधित समस्या से अवगत कराया गया। पंचायत में पहुंचे चेयरमैन अमित चौधरी ने झीरन पुरैना के किसानों को नूरपुर समिति से ही खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

पंचायत में ब्लॉक अध्यक्ष अमरपाल ने मोहित चौहान को संगठन की टोपी पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराई। पंचायत में प्रदेश संगठन मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, जिला सचिव मास्टर देवेंद्र सिंह, अशोक चौधरी, मीडिया प्रभारी डॉ. शमीम राही, डॉ. इशरत अली वारसी, नगर अध्यक्ष कफ़ील सैफ़ी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मोनू चौधरी, सुभम चौधरी, सुमित चौधरी, धर्मपाल सिंह, दुष्यंत यादव, कावेंद मलिक, ललित चौधरी, रामकुमार सिंह, इरफान अली, सुनील कुमार, दिनेश चौधरी, धर्मेंद्र सिंह, भोपाल सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें