
नजीबाबाद, बिजनौर : नजीबाबाद स्थित किसान सहकारी चीनी मिल में अग्निशमन टीम द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान आग बुझाने के तरीकों का प्रदर्शन किया गया और कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें आग लगने पर बचाव के लिए क्या करना चाहिए, इसकी जानकारी भी दी गई।
मॉक ड्रिल अग्निशमन प्रभारी के.एस. जादौन के नेतृत्व में संपन्न हुई। यह ड्रिल बिजनौर जनपद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ. राजीव कुमार पांडे के निर्देश पर आयोजित की गई।
अग्निशमन टीम चीनी मिल पहुंची और आग बुझाने के विभिन्न साधनों व तरीकों के बारे में जानकारी दी। वास्तविक आग लगाकर एक मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया, जिससे कर्मचारियों को आपात स्थिति से बचाव एवं उससे निपटने का अनुभव मिल सका।
इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य मिल के समस्त स्टाफ को अग्नि से बचाव के प्रति जागरूक करना था। इस मॉक ड्रिल में चीनी मिल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।










