
Noorpur, Bijnor : विवाहिता ने पति से जान का खतरा बताते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। थानाक्षेत्र स्योहारा के गांव बसेड़ा खादर निवासी विवाहिता पूजा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी करीब पांच वर्ष पूर्व क्षेत्र के गांव मोरना निवासी हिमांशु पुत्र अरविंद कुमार के साथ हुई थी।शादी में उसके मायके वालों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज़ भी दिया था लेकिन उसकी ससुराल वाले उक्त दहेज़ से खुश नहीं थे तथा अतिरिक्त दहेज़ की मांग करते हुए उसका शारिरिक व मानसिक उत्पीड़न करते रहते थे।
महिला का आरोप है कि उसका पति व ससुर ज़ब घर से बाहर जाते थे तो उसे कमरे में बंद करके जाते थे।कई बार पुलिस की मदद से घर से बाहर निकली हूं। पीड़िता का आरोप है कि वह करीब दस माह से अपने मायके में रह रही थी। इस दौरान उसका पति उसे जबरन घर से उठाने की धमकी दे रहा है ।महिला ने अपने पति से अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस से न्याय की मांग की है।पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति हिमांशु व ससुर अरविंद के विरुद्ध दहेज़ उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है।











