
Mandawar, Bijnor : गाँव जहांगीरपुर स्थित ग्रामीण सहकारी समिति के कार्यालय में आग लगने के कारण सहकारी समिति के लिपिक कार्यलय में रखे सारे कीमती दस्तावेज जल गए। जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।
मंडावर क्षेत्र के जहांगीरपुर बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति के लिपिक कार्यलय में सोमवार की रात्रि मे आग लग गई जिसमें आग लगने से कार्यालय में रखें कीमती दस्तावेज जलकर राख हो गए और कुछ कागजात बच गए । आज मंगलवार की सुबह जब सहकारी समिति के पदाधिकारी वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि लिपिक कार्यलय में आग लगने से सारे कीमती दस्तावेज जले हुए पड़े थे और कार्यलय में लगी एक खिड़की की जाली टूटी हुई थी जिसकी सुचना उन्होंने एमडी को दी। आग किस कारण से लगी एवं किसने लगाई अभी तक इसका पता नही चल पाया है ।
वही सहकारी समिति के एमडी प्रेमदास ने बताया कि कार्यलय में रखें कीमती कागज जल गये है कार्यलय के पास एक खिड़की हैं किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी जाली तोड़कर आग लगाई है पुलिस को इसकी सूचना दे दी और तहरीर देने की तैयारी है।











