Bijnor : लोडिंग वाहन बना आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान

Mandawar, Bijnor : सामान भरकर ला रहे लोडिंग वाहन (पिकअप) में अचानक आग लग गई। चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

सोमवार दोपहर चालक नीमी अहमद, निवासी कस्बा मंडावर, अपने लोडिंग वाहन (पिकअप) में पुट्टी के कट्टे भरकर लेकर आ रहा था। जैसे ही वह मंडावर गैस एजेंसी के सामने पहुंचा, अचानक छोटा हाथी में आग लग गई। आग लगते ही आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह चालक ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई।

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरा वाहन जलकर खाक हो गया। चालक नीमी अहमद ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। आग लगने के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़े : विमान ईंधन की कीमत 5.4 फीसदी बढ़ी, नई दरें लागू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें