
Bijnor : प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही एम्बुलेंस सेवा जीवनरक्षक साबित हुई। सरकारी 108 एवं 102 एम्बुलेंस सेवा ने 44 लोगों की जान बचाई। एम्बुलेंस संचालक संस्था ईएमआरआई के प्रोग्राम मैनेजर राजन कुमार ने बताया कि मंडावर–किरतपुर रोड पर बहादरपुर गाँव के पास बारातियों से भरी बस खाई में गिर गई। बस में सवार लोग मोहम्मदपुर देवमल ब्लॉक के सुल्तानपुर (रामजीवाला) गाँव में शादी की रस्म पूरी करने के बाद अपने निवास गाँव बढ़ापुर लौट रहे थे।
सूचना मिलते ही तत्परता से ग्यारह एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं। एम्बुलेंस स्टाफ ने मालन-नदी पुल के पास पलटी हुई बस देखी और सभी घायलों बारातियों को सरकारी 108 एवं 102 एम्बुलेंस के माध्यम से नजदीकी सामुदायिक केंद्र किरतपुर में सुरक्षित भर्ती कराया।
जब एम्बुलेंस स्टाफ सभी घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे, तो अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ ने सभी घायलों की जाँच की और 108 एवं 102 एम्बुलेंस कर्मचारियों की समझदारी और कार्यकुशलता की सराहना की।
इसमें दो घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, और उन्हें भी 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सुरक्षित रूप से जिला चिकित्सालय बिजनोर भर्ती कराया गया।











