
Kiratpur, Bijnor : नगर के बस स्टैंड के निकट स्थित एक सोसाइटी परिसर मे विधिक माप विभाग द्वारा कांटे-बाट के सत्यापन एवं मुहरांकन के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक चला, जिसमें लगभग 45 व्यापारियों ने अपने कांटे-बाट की जांच कराकर उन पर विभागीय मुहर लगवाई।
कैंप में मौजूद विधिक माप विभाग की निरीक्षक दीप्ति श्रीवास्तव ने बताया कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों में उपयोग होने वाले कांटे-बाट का समय-समय पर सत्यापन आवश्यक है, ताकि उपभोक्ताओं के साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी न हो। निरीक्षक ने यह भी बताया कि जिन व्यापारियों के कांटे-बाट पर मुहर लगवाने की निर्धारित समय-सीमा समाप्त हो चुकी थी, उनसे नियमों के अनुसार किलोवाट के आधार पर आर्थिक दंड वसूला गया।
पूरे दिन निरीक्षक दीप्ति श्रीवास्तव स्वयं कैंप स्थल पर मौजूद रहीं और अपनी निगरानी में कांटे-बाट की जांच व मुहरांकन कराया। साथ ही व्यापारियों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। इस दौरान उनकी टीम के सदस्य कांटे-बाट मरम्मतकर्ता पवन कुमार शर्मा, अरविंद कुमार सुमेरा और राजवीर सिंह भी उपस्थित










