
भास्कर ब्यूरो
Bijnor : बंद मकान में चोरों ने सेंधमारी की। चोर मकान के ताले तोड़कर नकदी, जेवर और अन्य सामान सहित लाखों रुपये का माल लेकर फरार हो गए। मकान मालिक परिवार सहित एक शादी समारोह में शामिल होने गया था।
जानकारी के अनुसार रियाजउद्दीन पुत्र जमाल बक्स निवासी मोहल्ला हजरतनगर 5 नवंबर को अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने परिवार सहित बाहर गए थे। घर में कोई नहीं था, इसलिए मकान पर ताला लगा हुआ था। रविवार को जब परिवार वापस लौटा, तो उन्होंने घर के ताले टूटे हुए पाए।
घटना नूरपुर के हजरत नगर की है।
घर के अंदर सेफ अलमारी में रखे 1.30 लाख रुपये नकद, ज्वैलरी, ड्राई फ्रूट और दालें सहित लाखों रुपये का सामान गायब था। घटना देखकर परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। पीड़ित रियाजउद्दीन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नूरपुर पुलिस को तहरीर दी है। एसएचओ नूरपुर विकास कुमार तेवतिया ने बताया कि मामले की विभिन्न पहलुओं पर जांच जारी है।













