Bijnor : श्रम विभाग ने जागरूकता शिविर लगाकर सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

Najibabad, Bijnor : उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्न निर्माण, कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा निर्माण श्रमिकों हेतु संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी इसके साथ-साथ श्रमिक पंजीकरण, नवीनीकरण आदि के संबंध में अजय नन्द त्रिपाठी श्रम परिवर्तन अधिकारी नजीबाबाद द्वारा विस्तार से विभागीय जानकारी दी गई।

उन्होंने ग्राम पिपली तहसील बिलारी जनपद मुरादाबाद स्थित अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा छह एवं कक्षा नौ प्रवेश के संबंध में श्रमिकों ग्राम वासियों को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए पात्र लोगों से उक्त विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन करने की अपील की । जिला पंचायत वार्ड नंबर तीन के गांव लाहक़ कला में उत्तर प्रदेश श्रम विभाग के अधिकारी अजय नन्द त्रिपाठी, भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, रितेश सैन, दिवाकर शर्मा ने श्रम विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी ।

श्रम विभाग के अधिकारी अजय नन्द त्रिपाठी ने कहा कि भवन निर्माण से जुड़े श्रमिकों को उत्तर प्रदेश की सरकार लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है जिसमें मुख्य रूप से मातृत्व योजना, श्रमिक दुर्घटना योजना, अटल आवासीय विद्यालय बिलारी मुरादाबाद में श्रमिकों के बच्चों की निशुल्क पढ़ाई के विषय में विस्तार से चर्चा की । चौधरी ईशम सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार हर कदम पर श्रमिकों के साथ है उन्होंने भवन निर्माण में लगे श्रमिकों से आवाहन किया कि वह अपना पंजीकरण, समय से उसका नवीनीकरण कराते रहे ताकि मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप प्रत्येक पात्र श्रमिक को सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ दिया जा सके कार्यक्रम में ग्राम प्रधान राकेश कुमार, नकुल कुमार प्रजापति, जितेंद्र शर्मा, जकी अहमद खान,शाहरुख खान, नफीस अहमद, रशीद अहमद, शमशाद अंसारी, इकबाल अहमद आदि सहित बड़ी संख्या में श्रमिक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें