Bijnor : मुठभेड़ की घटना में वांछित अभियुक्त को पशु वध के उपकरण सहित किया गिरफ्तार

Najibabad, Bijnor : नगर क्षेत्रान्तर्गत गागन नदी पुल के नीचे एक कट्टे में गौवंशीय पशु की खाल/अवशेष पड़े थे, जिसकी थाने में तहरीर दी गई थी। पुलिस ने वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना नजीबाबाद में गौवध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था।

नजीबाबाद पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान उपरोक्त घटना से संबंधित युवक मोहम्मद जमशेद पुत्र शरीफ निवासी कुरेशियान मस्जिद के पास पठानपुरा को पशु वध के उपकरण तथा अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार किया गया।

युवक से की गई पूछताछ और विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान महताब कुरैशी पुत्र अब्दुल शमी, शालू पुत्र फारुख, मगरूब उर्फ दुग्गी पुत्र छोटा, शहजाद पुत्र मैगा के नाम प्रकाश में आए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ की घटना में वांछित युवक शहजाद उर्फ मैगी पुत्र मोहसिन निवासी हवेली तला जाब्ता गंज, थाना नजीबाबाद को भी गिरफ्तार किया। आगे की कार्यवाही जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें